ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा National Gender Campaign आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के मार्गदर्शन में ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में ‘‘महिला हिंसा उन्मूलन’’ हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर आमजन एवं छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया द्वारा ग्वालियर शहर के एमिटी इंटनेशनल स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसरपर कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।