888888दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय स्टेडिमय ग्राउण्ड पहुंचकर मैराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन दोड में दतिया के 16 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के व्यक्तियों एवं बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को स्टेडियम ग्राउण्ड में एकत्रित हुए सभी बच्चों एवं व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाते हुए दतिया को स्वच्छ एवं विकास की ओर ले जाने की शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए कहा कि हम स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए दस घंटे काम करेंगे एवं अपना घर, मोहल्ला तथा गली-गली साफ रखेंगे। यदि हम अपना घर और मोहल्ला साफ रखते हैं तो दूसरों को भी स्वच्छ रहने की और स्वच्छ रखने की प्रेरणा दे सकते हैं। दुनिया में कई देष ऐसे हैं जहां पर स्वच्छता के प्रति जागरूक लोग है। इसी प्रकार से हमें अपने दतिया को स्वच्छ एवं विकास की ओर ले जाना है। उन्होंने आयोजकों को इस कार्यक्रम में उनके सहयोग देने पर बहुत-बहुत बधाई दी।
इस कार्यक्रम के दौरान अवधेश नायक, सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, भाण्डेर विधायक घनश्याम पिरौनिया, सुभाष अग्रवाल, योगेश सक्सैना, राधेश्याम अग्रवाल, प्रशांत ढेंगुला, बृजमोहन शर्मा, भूरे चौधरी, राजू त्यागी, बलदेवराज बल्लू, पुलिस अधीक्षक इरशाद बली, प्रभारी कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार दतिया दीपक शुक्ला, बीएल विश्नोई, एके दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी आरएल उपाध्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. रतन सूर्यवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *