भोपाल। प्रदेश में पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू किए आज शुक्रवार को एक वर्ष हो गया है। आयुक्त प्रणाली को एक वर्ष होने की स्थिति में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर भोपाल और इंदौर की आयुक्त प्रणाली की समीक्षा की है। समीक्षा से पहले मंत्री ने राजभवन के सामने महिला पुलिसकर्मियों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया है।
समीक्षा करने के बाद मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आयुक्त प्रणाली में भोपाल में एक साल में अपराधों में 20 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं इंदौर में यह आंकड़ा 25 प्रतिशत है। भोपाल में साइबर फ्रॉड के मामले में एक करोड़ 14 लाख रुपए पुलिस ने जालसाजों से वापस लाकर फरियादियों के खाते में ट्रांसफर कराए हैं, वहीं इंदौर में यह आंकड़ा करीब तीन करोड़ रुपए का है।
जनता करेगी थानों की रैंकिंग
समीक्षा के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब इंदौर और भोपाल में आयुक्त प्रणाली के तहत जनता थानों की रैंकिंग करेगी। जब फरियादी थाने जाएगा और अपना मोबाइल नंबर देकर आएगा तो आयुक्त कार्यालय से संबंधित व्यक्ति को फोन जाएगा, उसके फीडबैक पर थानों की रैकिंंग निर्धारित की जाएगा।