11111भोपाल ! राजधानी के साकेत नगर में वीभत्स हत्याकांड में एक के बाद एक चौंका देने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। आरोपी जहां करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। वहीं जहां उसने प्रेमिका को दफंन करके चबूतरा बनाया था, उस पर वह अकसर कॉल गर्ल के संग समय गुजारता था। इससे पहले वह चबूतरे पर परफ्यूम छिडक़ता था।
भोपाल और कोलकाता की पुलिस से पूछताछ में आरोपी उदयन ने खुलासा किया कि वो उसी चबूतरे पर बैठकर शराब पीता था, जिसके नीचे उसने अपनी प्रेमिका को दफन किया था। वह उसी चबूतरे पर कॉल गर्ल के साथ वक्त बिताता था। वह चबूतरे पर परफ्यूम भी छिडक़ता था। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का एक मकान साकेत नगर, तो दूसरा अरेरा कॉलोनी में है। आरोपी के अनुसार, वह अरेरा कॉलोनी स्थित बंगले में एक कॉल गर्ल के साथ वक्त बिताता था। इसके अलावा मंडीदीप, रायसेन और सीहोर भी संपत्ति है। उसकी मां अमेरिका से भी पैसा भेजती रहती है। करीब 15 दिन पहले उसकी एक गाड़ी वीआईपी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । वह गाड़ी अभी मैकेनिक के पास पड़ी हुई है।
मां अमेरिका चली गई: उदयन ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां इंद्राणी दास रायपुर से डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुई थी, जबकि पिता भेल से सेवानिवृत्त अधिकारी थे। पिता की रायपुर में फैक्टरी थी, लेकिन उनकी मौत हो चुकी है। मां फिलहाल अमेरिका में हैं। वह वहां क्या कर रही है, यह नहीं बताया। हालांंकि पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने पिछले करीब 7 साल से उदयन के माता-पिता को नहीं देखा है।
मां-बाप से क्यों झूठ बोला आकांक्षा ने, होगी जांच: पुलिस ने बताया कि इसकी भी जांच होगी कि क्या मृतका का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आकांक्षा के साथ मारपीट को लेकर उदयन की कुछ लोगों ने पिटाई भी कर दी थी। वहीं आकांक्षा अपने परिजनों से विदेश का बोलकर भोपाल में क्यों रह रही थी। इन सभी तथ्यों की जांच जांच होगी।
बाथरूम की आड़ में खरीदा था मार्बल : उदयन ने पड़ोस में भवन सामग्री बेचने वाले एक सप्लायर से सीमेंट,रेत और मार्बल खरीदा था। आरोपी ने कहा था कि, उसकी नई शादी हुई है, इसलिए वह बाथरूम में नहाने के लिए एक अच्छा-सा टब बनवा रहा है। बाद में उसने किसी मिस्त्री को बुलाकर चबूतरे पर संगमरकर भी लगवाया।
अमेरिका का झंडा लगा था: पुलिस ने उदयन दास के एक कमरे को खोला तो उसमें अमेरिका का झंडा लगा देख अचरज में पड़ गए। उदयन ने बताया कि श्वेता जून 2016 में भोपाल आई थी। माता-पिता से बचने के लिए उसने बोल दिया था कि वह अमेरिका में नौकरी कर रही है। उन्हें हमारी शादी और दोस्ती के बारे में पता नहीं था। वह माता-पिता से फेसबुक पर वीडियो चैटिंग करती थी। माता-पिता को अमेरिका का अहसास हो इसलिए उदयन ने अमेरिका का झंडा और वहां की एक लोकेशन वाला एक पोस्टर बैकग्राउंड में लगा रखा था। इससे जब भी श्वेता चैटिंग करती तो परिजनों को लगता कि वह अमेरिका में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *