शादी के बंधन में बंध चुके बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी के बाद पहली बार जैसमेलर एयरपोर्ट पर साथ नजर आए । बता दें कि दोनो ही कपल जैसमेलर एयरपोर्ट से दिल्ली के रवाना हो गए है । दरअसल , 9 फरवरी को सिड-कियारा की दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी है । दिल्ली के अलावा एक रिसेप्शन मुंबई में भी होना है। दोनो ही कपल साथ में काफी खुश और खुबसूरत नजर आ रहे थे ।

सिद्धार्थ जहां ब्लैक जैकेट और कैजुअल जींस में थे वहीं कियारा भी ब्लैक आउटफिट में थीं। उन्होंने नई नवेली दुल्हन की तरह हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र भी पहना था।

करण जौहर ने दी शुभकामनाएं
करण ने लिखा, ‘जब दोनों ने मंडप में एक दूसरे के साथ वचन लिए तो वहां आस-पास सभी लोगों उस फीलिंग को एहसास किया। सब उस एनर्जी को महसूस कर रहे थे।
मैं भी उन दोनों को देख के गर्व से फूल रहा था। मेरी खुशी छिपाई नहीं छिप रही थी। मैं तुम दोनों से बेहद प्यार करता हूं। बहुत बहुत बधाई ।’