ग्वालियर। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना के तहत ग्वालियर के बस स्टैंड पर संचालित दीनदयाल रसोई केंद्र का आज देशभर से आए महापौरों ने अवलोकन किया । इस रसोई को देखकर सभी महापौर गदगद हो गए । साथ ही इस योजना की खुलकर सराहना की । महापौरों ने इस रसोई केंद्र में भोजन कर रहे लोगों से चर्चा की और अपने हाथों से भोजन भी परोसा ।
प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता और ग्वालियर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रदेश में संचालित दीनदयाल रसोई योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । देशभर से आए महापौरों ने दीनदयाल रसोई में भोजन तैयार करने की विधि भी जानी। स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए महापौरों ने कहा कि सही मायने में इस प्रकार की जन हितैषी योजनाएं मध्यप्रदेश में सफलतापूर्वक प्रारंभ की गई हैं, जो अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बनी हैं।दीनदयाल रसोई योजना बहुत ही अच्छी और लोगों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजना है । खुशी की बात है कि योजना का क्रियान्वयन निजी हाथों के पास है। रसोई से जुड़े लोग समाज सेवा के रुप में जरूरत मंदों को भोजन देने का काम कर रहे हैं।
आरंभ में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर से ही इस योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 51 जिलों में 5 रुपए में जरूरतमंद लोगों को भरपूर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेशभर में समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से यह योजना संचालित की जा रही है। ग्वालियर में भी वैश्य समाज ने इस महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारा है । वैश्य समाज बहुत ही अच्छी तरह से दीनदयाल रसोई योजना को क्रियान्वित कर रहे हैं। इस योजना के तहत खासकर उन लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है जो काम की तलाश में या अन्य किसी कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र से ग्वालियर आते हैं और कुछ समय रुक कर अपने काम धंधे निपटाते हैं।
रसोई योजना का संचालन कर रहे राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना के तहत प्रतिदिन प्रात 11:00 बजे से 3:00 बजे तक लोगों को 5 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा केंद्र के पास ही एक वाटर एटीएम भी स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल पिलाया जा रहा है।