सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के बाद सीधे दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ और कियारा रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए।दिल्ली पहुंचने के बाद न्यूली वेड कपल ने मिठाई बांटी। तो वही सिद्धार्थ और कियारा ने 9 फरवरी को यानि आज दिल्ली में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया है। वहीं इंडस्ट्री के खास दोस्तों के लिए वो 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे।
दिल्ली एयरपोर्ट से कपल के कई फोटोज और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर लग रहा है कि सिड की फैमिली ने नई बहू का काफी ग्रैंड वेलकम किया है। इसमें उनका घर लाइट्स से सजा दिखाई दे रहा है और घर के बाहर जमकर ढोल बज रहे हैं। वहीं ढोल की थाप पर कियारा और सिड भी दिल खोलकर डांस कर रहे हैं। अब इन वीडियोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ की फैमिली की तारीफ कर रहे हैं।