शिवपुरी, जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ौरा में एक दिन पहले लापता हुई छह साल की मासूम बालिका का शव शनिवार को खेत में पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने दुष्कर्म के बाद उसकीहत्या (Murder) की आशंका जताई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. इधर, पुलिस ने आरोपित का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

पुलिस (Police) के अनुसार, शुक्रवार (Friday) दोपहर करीब 3.00 बजे बड़ौरा गांव की रहने वाली छह साल की बालिका अपनी मां के साथ गौड़ बाबा मंदिर में भागवत कथा सुनने गई थी. इसी दौरान वह अपनी मां से बिछड़ गई. मां का कहना है कि उसे लगा कि बेटी घर पहुंच गई होगी, लेकिन जब बेटी घर पर नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. गांव में उसे हर जगह ढूंढा, लेकिन कहीं से भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद बालिका के माता-पिता ने करैरा थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शनिवार (Saturday) सुबह गांव के शासकीय स्कूल के पीछे सरसों के खेत में बालिका का शव मिला.

मासूम का शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने टीला-बड़ौरा मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर करैरा थाना पुलिस (Police) ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. इसके बाद कलेक्टर (Collector) रविंद्र कुमार चौधरी सहित पुलिस (Police) अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे. पुलिस (Police) को वारदात में किसी परिचित के शामिल होने का शक है. उनके मुताबिक अपराधी नेहत्या (Murder) इसलिए की होगी क्योंकि उसे अपनी पहचान उजागर होने का डर था. फिलहाल पुलिस (Police) को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस (Police) ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.

शिवपुरी (Shivpuri)के पुलिस (Police) अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि रात में ही गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. पुलिस (Police) ने सर्चिंग की तो शनिवार (Saturday) सुबह सरसों के खेत में बच्ची की लाश मिली. ऐसी आशंका है कि उसके साथ रेप हुआ है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचाया गया है. आरोपित को पकड़ने के लिए और मामले की जांच के लिए जिला स्तरीय टीम बनाई गई है. पोस्टमार्टम के बाद जो सामने आता है, उस अनुसार धाराएं बढ़ाई जाएंगी. परिजन आक्रोशित हैं, उन्हें समझाइश दी गई है. अज्ञात आरोपितों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.