ग्वालियर । स्वच्छ ग्वालियर-स्वस्थ्य ग्वालियर के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगातार अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जा रही है तथा शहर के नागरिकों को भी स्वच्छता के लिए निरंतर जागरुक किया जा रहा है। इसी के तहत आज महाराज बाडा एवं उसके आस-पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर डॉ एम एल दौलतानी, क्लस्टर अधिकारी सुशील कटारे, अजय अरोरा, क्षेत्राधिकारी महेन्द्र अग्रवाल, सुरेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी, विजय श्रीवास्तव एवं एमएल लिथौरिया सहित अन्य कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में उच्च मापदंड स्थापित करने के लिए नियमित रुप से अभियान चलाकर शहर में स्वच्छता का माहौल तैयार किया गया है। इसी क्रम में अब निगमायुक्त श्री अनय द्विवेदी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रति सप्ताह शुक्रवार एवं शनिवार को विशेष अभियान के तहत श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। इसी क्रम में आज स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर डॉ एमएल दौलतानी के निर्देशन में महाराज बाडा क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आज प्रातः 9 बजे दत्तमंदिर, मुखर्जी भवन से होकर हेमूकालानी चौक, टाउन हॉल, डाकघर, सुभाष मार्केट, गांधी मार्केट सहित आस पास के अन्य मार्केटों में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर डॉ एमएल दौलतानी ने बताया कि इस अभियान में कम से कम 50 हजार लोगों को जोडा जाएगा जो कि स्वप्रेरणा से शहर में स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागकरुक करने में सक्रिय सहभागिता करें।
जागरुकता रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरुक करने के लिए निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज महाराज बाडा क्षेत्र में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में बाडा क्षेत्र में उपस्थित नागरिकों, दुकानदारों आदि को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा सभी नागरिकों से आग्रह किया गया कि न तो वह स्वयं कचरा फैलाएं न किसी केा फैलाने दें। इसके साथ ही सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान के आगे डस्टबीन रखें जिससे निकलने वाला कचरा उसमें डाला जा सके।