ग्वालियर। गोले का मंदिर पुलिस ने कटारे फार्म भिण्ड रोड पर स्विफ्ट कार में बैठकर डकैती की योजना बना रहे चार हथियारबंद बदमाशों को पकड़ा है।  पुलिस बदमाशों से वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गोले का मंदिर पुलिस को खबर मिली थी कि कटारे फार्म भिण्ड रोड पर स्विफ्ट कार में बैठकर कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी क्राईम निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक रामनरेश यादव के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना गोले का मन्दिर पुलिस की संयुक्त दो टीमें बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु भेजा गया। वहां पर पुलिस टीम को सूनसान स्थान पर एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार खड़ी दिखी। पुलिस टीम द्वारा छिपकर देखा गया तो एक बदमाश कार के वाहर खड़ा था और वह किसी के यहां डकैती डालने की योजना एक दूसरे को समझा रहे थे। इसी बीच पुलिस को देखकर कार के वाहर खड़ा बदमाश अंधेरे और भौगोलिक परिस्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला, पुलिस की एक टीम द्वारा भाग रहे बदमाष का पीछा भी किया लेकिन वह पकड़ में नही आया और दूसरी टीम द्वारा कार की घेराबंदी कर कार में बैठे चार बदमाषों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये चारों बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह लोग मछण्ड जिला भिण्ड में एक व्यापारी के यहा डकैती डालने के लिये कटारे फार्म पर एकत्रित हुए थे। चारों बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल 32 बोर मैगजीन में 08 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा 315 बोर का लोडेड व एक जिंदा कारतूस, एक पिस्टल 32 बोर की मैगजीन में 7 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा 315 बोर का लोडेड व एक जिंदा कारतूस मिला। साथ ही स्विफ्ट कार सफेद रंग की जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट नही लगी है की तलाशी लेने पर कार में ड्रायवर सीट के नीचे एक देशी कट्टा, 315 बोर का लोडेड, एक जिंदा कारतूस पॉलिथिन में रखा मिला एवं कार में एक मिर्ची पाउडर का पैकेट भी मिला। पकड़े गये शातिर बदमाशों के खिलाफ जिला ग्वालियर के थाना पुरानी छावनी, कम्पू, मुरार, हस्तिनापुर तथा जिला मुरैना के जौरा, बामोर, जिला मंडला, जगदलपुर(छत्तीसगढ़) में कई लूट, डकैती व चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये बदमाशों से लूट व डकैती की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।