दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बड़ौनी में हलथर पहाड़ पर कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर बेटियों को आर्शीवाद दिया। उन्हों कहा कि आज जिन 13 बेटियों की शादी में मैने आर्शीवाद दिया है इस नाते में इनका धर्म पिता हूँ जब भी बेटियों पर संकट आयेगा मैं दौडर मदद के लिए तैयार रहूंगा।
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि समाज का काम सबसे कठिन काम है। किसी भी संस्था में पद लेने से लाभ हो सकता है। किन्तु सामाजिक कार्य में अच्छा काम करने पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने लवकुश नव युवक कुशवाहा समाज तथा डॉ. वनमाली कुशवाहा व आयोजकगण को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि वह समाज सेवा का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बेटियों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। बेटी के जन्म से लेकर विवाह तक की चिन्ता मध्यप्रदेश सरकार कर रही है। बड़ौनी में कुशवाहा समाज की मदद के लिए तैयार हूँ उन्होंने हलथर पहाड़ स्थान पर निर्माणाधीन शेड को जल्द पूरा करने, जरूरत पडने पर और अधिक राशि देने की घोषणा की।
बड़ौनी पहुंचने पर जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का पुष्पहारों से स्वागत किया। उन्होंने महात्मा ज्योतिवा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सर्वश्री श्रीमती सावित्री सूत्रकार, कालीचरण कुशवाहा, जीतू कमरिया, विनय यादव, सतीश यादव, योगेश ससैना, रामलाल कुशवाहा, बलदेव राज बल्लू, विजय झण्ड़ा गुरू, भूरे चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।