एमपी के छतरपुर जिले में बीजेपी विधायक को अपनी ही सरकार में अपमानित होना पड़ा है। बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को अपनी ही सरकार में थाने में धरने पर बैठे थे। इस दौरान उनकी थानेदार से बहस हो गई है। थानेदार ने विधायक की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा है। धरने पर बैठे विधायक से थानेदार तू-तड़ाक कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसे में सवाल है कि बीजेपी विधायक के साथ जब ऐसा व्यवहार है तो आमलोगों के साथ कैसा होगा। वीडियो सामने आने के बाद थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया है।

यह पूरा मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने का है। थानेदार हेमंत नायक पर आरोप है कि उन्होंने विधायक राजेश प्रजापति के साथ बदसलूकी करते हुए थाने से भगाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि थानेदार विधायक से ऊंची आवाज में बात कर रहे हैं। साथ ही विधायक को वह हड़का रहा है।

क्या है मामला
दरअसल, विधायक राजेश प्रजापति का कहना है कि हम अपनी विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति का मामला लेकर यहां पहुंचे थे। लवकुशनगर थाना प्रभारी उस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे थे। विधायक उस मामले में थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वायरल वीडियो में थानेदार को यह कहते सुना जा रहा है कि मैं झूठा मुकदमा दर्ज नहीं करूंगा। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि विधायक थाने में ही धरने पर बैठ गए। इस बीच थानेदार विधायक को थाने से हटाने की कोशिश करने लगे। इसी कोशिश में दोनों के बीच बहस शुरू गई। इसके बाद थानेदार विधायक के साथ तू-तड़ाक पर उतर आए है।

थाने में पूरी रात भजन कीर्तन
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद रात दो बजे पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और बड़ामलहारा विधायक प्रद्युमन सिंह अपने समर्थकों के साथ विधायक राजेश प्रजापति के समर्थन में पहुंच गए। अपने-अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे विधायकों ने थाने में ही भजन और कीर्तन शुरू कर दिया। इस बीच छतरपुर एसपी सचिन शर्मा विधायक को मनाने के प्रयास भी करते रहे।

थानेदार लाइन अटैच
वहीं, मामले में एसपी सचिन शर्मा ने लवकुशनगर थानेदार हेमंत नायक तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही जिस मामले को लेकर विधायक राजेश प्रजापति वहां पहुंचे थे, उसमें भी कार्रवाई की गई है। बड़ा मलहरा विधायक प्रदुमन सिंह ने कहा कि राजेश प्रजापति एक जनप्रतिनिधि हैं। बीजेपी के विधायक के साथ बदसलूकी के लिए थानेदार हेमंत नायक पर अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।