महा शिवरात्रि भगवान शिव के सम्मान में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, शिवजी को हिंदू धर्म में पवित्र त्रिदेवों में से एक माना जाता है. यह त्योहार पूरे देश में उपवास और शिवजी की पूजा करके मनाया जाता है. इस साल महा शिवरात्रि 18 फरवरी को है, जिस दिन शनिवार है. महा शिवरात्रि इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन लोगों का मानना है कि भगवान शिव का ”लिंग” रूप पहली बार अस्तित्व में आया था.

महाशिवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया (Media) पर अपने फैन्स के लिए खुशहाली और समृद्धि के मैसेज शेयर किए. उनमें से एक हैं ईशा कोप्पिकर. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने सभी को हिंदी में महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.

एक वीडियो में एक चमकदार लाल साड़ी में ईशा कोप्पिकर बहुत खूबसूरत (Surat) और शांत लग रही थी, जहां उन्हे पंडित द्वारा आशीर्वाद दिया जा रहा था. ईशा ने अपनी साड़ी को सुनहरे बॉर्डर वाले एक खूबसूरत (Surat) गुलाबी ब्लाउज और न्यूनतम गहनों के साथ मैच किया था. माथे पर ”महाकाल” लिखे होने के कारण वह अध्यात्म में पूरी तरह सराबोर नजर आ रही थीं.