ग्वालियर में एक महिला की हत्या हुई है। महिला के गले पर गला घोंटकर मारने के निशान हैं। घटना का चश्मदीद उसका 9 साल का बेटा है। उसने बोला है कि मां को अंकल ने मारा है। महिला की मौत के बाद उसके दोस्त ने शव को एम्बुलेंस में रखकर उसके ससुराल पावई गांव भिंड पहुंचा दिया। महिला का शव देख पति ने तत्काल लोकल पुलिस को सूचना दी। महिला के गले पर उंगलियों के निशान, कान से खून निकल रहा था। भिंड पुलिस ने पूरा घटनाक्रम ग्वालियर का होने पर एम्बुलेंस सहित परिजन को ग्वालियर भेजा। रविवार सुबह ग्वालियर पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करवाई है। साथ ही संदेही को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। सूचना ऐसी है कि संदेही ने हत्या करना कुबूल कर लिया है।शील नगर निवासी 35 वर्षीय रीना पत्नी दशरथ सिंह भदौरिया मूल रूप से भिंड के पावई गांव की रहने वाली थी। तीन साल से वह अपने पति से अलग रह रही थी। यहां उसके साथ एक 9 साल का बेटा दीपेश व बेटी रहती हैं। शनिवार को एक युवक जिसका नाम सुरेन्द्र धाकड़ है उसने रीना का शव एम्बुलेंस से उसके ससुराल पावई भिंड पहुंचाया था। साथ ही सूचना दी थी कि उसकी मौत हो गई है। यह देख रीना का पति दशरथ को लगा कि मामला गड़बड़ है। सुरेश ने फांसी लगाकर मौत की बात कही थी। मृतका के पति ने पावई थाना पुलिस से संपर्क किया। पावई थाना पुलिस ने ग्वालियर के शील नगर का स्पॉट होने पर वहां कार्रवाई से मना करते हुए शव को ग्वालियर ले जाने के लिए कहा था। मौत की परिस्थितियां संदिग्ध थीं। पति व अन्य परिजन शव को लेकर ग्वालियर पहुंचे। सूचना मिलते ही ग्वालियर थाना पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर संदेही सुरेन्द्र धाकड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही शव का फोरेंसिक एक्सपर्ट से परीक्षण कराया गया है।
मृतका का बेटा दीपेश (9 साल) ने बताया कि वह बेकरी शॉप पर काम करता है। शनिवार दोपहर 1 बजे वह लंच के लिए घर पर आया था। तब घर के दरवाजे लगे थे। बाहर अंकल (सुरेन्द्र धाकड़) खड़ा था। उसने मुझे बाहर ही रुपए दिए और बाहर ही नाश्ता कर वापस दुकान पर जाने के लिए कहा। जिस पर मैं बाहर से नाश्ता कर दुकान पर चला गया। रात करीब 9 बजे सुरेन्द्र ने आकर बताया कि उसकी मां की मौत हो गई है। जब वह घर पहुंचा तो जमीन पर मां का शव पड़ा था। उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। फिर अंकल ने पापा को सूचना दी और एम्बुलेंस बुलाकर शव को पापा के पास भेजा। अंकल का मेरे घर पर आना जाना था और उन्होंने ही मेरी मां को मारा है।मृतका के पति ने दशरथ ने बताया कि तीन साल से उसकी पत्नी बेटा और बेटी के साथ अलग रही थी और संदेही युवक का उसके घर आना जाना था। सुरेन्द्र की नीयत खराब थी। इसलिए मुझे शक है कि उसने ही रीना की हत्या की है। पुलिस को भी आशंका है कि संदेही ने ही महिला की हत्या की है। ग्वालियर थाना प्रभारी राजेन्द्र परिहार का कहना है कि महिला की मौत की परिस्थितियां संदिग्ध नजर आ रही है। हत्या है या नहीं है और हत्या के कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।