नई दिल्‍ली । पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली और ‘शहजादा’ एक्टर कार्तिक आर्यन की आपस में बात करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायलल हो गई थी और जिसके बाद ये चर्चा होने लगी थी कि क्या दोनों फिर से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। चर्चा इसलिए भी तेजी से फैली क्योंकि दोनों ने इस तस्वीर को अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी में भी लगाई थी। उदयपुर की इस तस्वीर के पीछे की कहानी अब खुद कार्तिक आर्यन ने बताई है, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की चाह रखने वाले फैन्स निराश हो सकते हैं। कार्तिक और सारा की वायरल तस्वीर एक सप्ताह पहले की है। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए दिख रहे थे।

आरजे सिद्धार्थ कन्नन ने कार्तिक से इस तस्वीर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,”कुछ दिन पहले मैं और सारा एक ही जगह पर थे। वहां मौजूद लोगों ने काफी तस्वीरें लीं। मैं सरप्राइज़्ड हूं कि एक-दो तस्वीरें ही बाहर आईं।” जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या वह और सारा कोई फिल्म साथ में कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी तक तो ऐसी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है और मुझे ऐसा कुछ पता भी नहीं है।

दोनों की इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर इतनी बातें इसलिए भी हुईं क्योंकि ‘लव आजकल 2’ फिल्म के दौरान कार्तिक और आर्यन काफी करीब आ गए थे। कुछ समय के लिए दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था। हालांकि, फिल्म की रिजील के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। करण जौहर के टॉक शो में इशारों-इशारों में सारा अली ने कार्तिक से अपने ब्रेकअप के बारे में बोला भी था। यह तो पता नहीं चला है कि ब्रेकअप का क्या कारण था, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।