ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम कचनावं में भोजन बनाने वाला गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए।. इनमें महिलाओं और पुरुषों के अलावा छह महीने का एक मासूम भी शामिल है। जिस घर में यह हादसा हुआ, वहां शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। घटना की सूचना मिलने पर गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भिण्ड के अस्पताल पहुंचाया. वहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया।
गोरमी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि भिण्ड जिले के कचनाव निवासी अमर सिंह यादव के बेटे की 22 फरवरी को शादी थी। आज शादी की अन्य रस्मों का कार्यक्रम चल रहा था। दोपहर में गैस सिलेण्डर पर मेहमानों के लिए खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गई जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जल गए। सभी को उपचार के लिए भिण्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से लग गए 5 लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है।