इंदौर, भोपाल मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर है। यहां सोमवार को एक प्राइवेट कॉलेज की महिला प्रिंसिपल को कॉलेज के ही एक पूर्व छात्र ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
इस घटना के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक (देहात) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि सिमरोल क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा (54) को संस्थान के पूर्व छात्र ए. श्रीवास्तव (24) ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।
पुलिस अधीक्षक (देहात) भगवत सिंह ने बताया कि विमुक्ता शर्मा करीब 80 प्रतिशत जल गई हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अपनी गंभीर हालत के चलते महिला प्रिंसिपल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ए. श्रीवास्तव पड़ोसी उज्जैन जिले का रहने वाला है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया, “घटना में श्रीवास्तव के भी हाथ जल गए हैं और आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।”