बिहार के सीतामढ़ी जिले में डीजे का तेज सॉन्ग सुनते ही दूल्हे की मौत हो गई. उसे बेचैनी होने लगी और फिर वो बेहोश हो गया जब तक दूल्हे को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से दूल्हा और दुल्हन के परिवार में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर डीजे पर रोक है, फिर भी तो शाम में डीजे बज रहा था. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात इंदरवा गांव की निवासी युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर वार्ड संख्या के रहने वाले सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय स्व. गुदर राय से होनी थी. घर पर बारात आ गई बारात के स्वागत के सामने घराती और बराती बैठे हुए थे. साउंड पर गाने बज रहे थे.

वरमाला की बाद हुई मौत

दुल्हन ने दूल्हे की आरती उतारी पर दूल्हा दुल्हन ने गुस्से को जयमाला पहनाए. इसके बाद फोटो सेशन चालू हुआ. काफी देर तक फोटो सेशन हो रहा था. डीजे भी तेजी से बज रहा था. तभी डीजे की तेज साउंड के दूल्हे को दिक्कत होने लगी. वह बार-बार उसको बंद करने के लिए बोल रहा था उसी दौरान उसे बेचैनी होने लगी और कुछ ही देर बाद सुरेंद्र अचानक बेहोश हो गया. पहले तो लोगों ने उस को जगाने का प्रयास किया लेकिन जब उसे होश नहीं आया तो उसे हॉस्पिटल ले गए.

सीतामढ़ी किया गया रेफर

वहां पर हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. सुरेंद्र की मौत की खबर दोनों के परिवार को मिली. परिवारों में मातम छा गया. सुरेंद्र की शादी जिस युवती से होनी थी उसका घर बसने के पहले ही उजड़ गया.