सागर। मध्यप्रदेश में सभी अनाथ बच्चों को पेंशन दी जाएगी। सागर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह ऐलान करते हुए कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना में कोविड संक्रमण के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने पर पेंशन योजना लागू की गई थी,
वहीं इस योजना में प्रदेश के सभी अनाथ बच्चों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने गोपाल भार्गव की जमकर तारीफ की और कहा कि भार्गव राजनीतिज्ञ ही नहीं समाजसेवक भी हैं। वे प्रदेश के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने 21 हजार कन्याओं का विवाह करवाकर समाजसेवा में भी इतिहास बनाया है, वह अनुकरणीय है।