ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस के हाथ सोमवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब तस्करों से हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि जरिये मुखबिर खबर मिली थी कि मुरार के लालटिपारा गौशाला के पास बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठूबैग में अवैध हथियार लेकर उन्हे बेचने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध), क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस को कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस टीमें मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, तो वहां पर पुलिस टीमों को सूनसान स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक लिये खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध के पास मिले पिट्ठूबेग को चैक किया गया तो उसमें 315 बोर के 6देशी कट्टे एवं 4 जिंदा राउण्ड व एक मोबाइल रखे मिले। पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मैनपुरी (उ0प्र0) का रहने वाला है व अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इन हथियारों को स्थानीय सप्लायर्स को बेचता है उसके साथी के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह कुछ देर में बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास, मोहनपुर रोड़ पर मिलने वाले थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्कर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बड़ागांव फायरिंग रेंज के पास मोहनपुर रोड़ पर जाकर देखा तो वहां उनको सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में बैग लिये खड़ा दिखाई दिया जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी के पास से मिले बेग की तलाशी लेने पर उसमें से 315 बोर के 5 देशी कट्टे एवं 4 जिंदा राउण्ड, एक मोबाइल रखे मिले। पकड़े गये आरोपियों से मिले अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके एक साथी ने बताया कि वह ग्राम भदेही थाना बेवर जिला मैनपुरी से देशी कट्टे व राउण्ड लाता है एवं अपने साथी के साथ मिलकर लोकल ग्राहकों को सप्लाई किया करता है। पकड़े गये दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना मुरार में आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे मिले अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।