
शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय लोक निर्माण मंत्री नितिन गड़करी, उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार तथा पंचायतीराज व ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आतिथ्य में आयोजित होगा। साथ ही राज्य सरकार के मंत्रिगण और अन्य जनप्रतिनिधिगण इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। मालूम हो ग्वालियर के विकास में 6 जून को विकास के नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। इस दिन यहाँ फूलबाग मैदान पर भव्य कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 525 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के साथ स्वच्छता समागम का आयोजन भी फूलबाग मैदान पर होगा। केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के विशेष प्रयासों से ये विकास कार्य मंजूर हुए हैं। इन कार्यों में पाँच आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), चार सड़कों का उन्नयन व सौंदर्यीकरण, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सीपेट) का भवन शामिल हैं।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने निर्देश दिए कि बरसात को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंजाम दें। साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने पार्किंग, बैरीकेटिंग और बेहतर ढंग से बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डॉ. गोयल ने यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल परिसर पर सुरक्षा का ध्यान रखकर विद्युत वायरिंग की जाए। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम से पहले शहर के विभिन्न स्थानों से स्वच्छता रैली कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेगी। कार्यक्रम परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। इसके लिये पृथक से मंच बनाने के निर्देश दिए गए। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. लवली शर्मा, नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान व शिवराज वर्मा, जिला पंचायत के सीईओ नीरज कुमार सिंह, सेतु विकास निगम के कार्यपालन यंत्री मोहर सिंह जादौन, सीपेट के प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे।
इन आरओबी, सड़क और विकास कार्यों का होगा शिलान्यास
नाका चंद्रबदनी से न्यू कलेक्ट्रेट (नीडम) के बीच रेलवे फाटक क्र.-418 पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण, लागत 42 करोड़ 80 लाख ।
रेसकोर्स रोड़ से तानसेन रोड़ के बीच गाडर वाली पुलिया के समीप रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, लागत 35 करोड़ 81 लाख ।
यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम के मध्य फाटक क्र.-426 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण लागत, 20 करोड़ 73 लाख ।
ट्रिपल आईटीएम से मलगढ़ा (भदरौली) मार्ग में रेलवे फाटक क्र.-427 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, लागत 23 करोड़ 70 लाख ।
मुरैना शहर में एबी रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-3 पर फ्लाई ओवर निर्माण, लागत 116 करोड़ ।
रायरू से नयागाँव तक वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-3 का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण, लम्बाई 28 कि.मी. व लागत 155 करोड़ ।
डबरा शहर में सिमरिया टेकरी से हरीपुरा मार्ग वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-75 का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण, लम्बाई 9.2 किमी लागत 63 करोड़ 62 लाख ।
मोहना कस्बे में पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-3 का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण, लम्बाई 4 किमी व लागत 22 करोड 88 लाख ।
जौरासी मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-75 का उन्नयन व सुदृढ़ीकरण, लम्बाई एक किमी और लागत 4 करोड़ 14 लाख ।
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के भवन का शिलान्यास, प्रस्तावित स्थल एमेटी यूनिवर्सिटी के समीप लगभग 10 एकड़ जमीन पर लागत 40 करोड़ ।
ग्वालियर-झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का शुभारंभ भी प्रस्तावित ।