मंदसौर। मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 6 किसानों के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी को गुरुवार को पुलिस ने नीमच के पास जीरण में हिरासत ले लिया। पुलिस राहुल को खोर स्थित विक्रम सीमेंट के गेस्ट हाउस लेकर गई। जहां वे करीब 4 घंटे तक रहे। पुलिस ने उन्हें यह इलाका छोडऩे के लिए कहा, लेकिन वे किसानों के परिवार वालों से मिलने की जिद पर अडे रहे। एडमिस्ट्रेशन ने उनकी बात फोन पर किसानों के परिवार से कराई। साथ ही इस बात पर सहमति बनी कि राहुल मारे गए किसानों के परिवारोंं से राजस्थान बॉर्डर पर मुलाकात करेंगे। शाम को उदयपुर लौटते वक्त उन्होंने मुलाकात भी की।