नई दिल्ली । देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्तियों का दौर लौटने लगा है। कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना फिर अनिवार्य कर दिया है, तो कई प्रदेशों ने बेहद सावधान रहने की हिदायतदी है। जांच में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी अस्पतालों, पॉलिक्लीनिक व डिस्पेंसरियों में जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, कोरोना संक्रमण के चलते पैदा होने वाले किसी भी हालात से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार और मंगलवार को देश भर में मॉकड्रिल करने की तैयारी है।
संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एहतियातन सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जिला प्रशासन और पंचायतों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग नागरिकों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। पुडुचेरी प्रशासन ने भी तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। वहीं, यूपी सरकार ने राज्य के सभी हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सरकारी आदेश में पॉजिटिव पाए जाने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को भी कहा गया है।
दो दिन परखेंगे सरकारी व निजी अस्पतालों की तैयारियां
कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी स्थिति से निपटने के लिए देश भर में सरकारी और निजी अस्पतालों में दो दिन मॉकड्रिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक में तैयारियों को परखने का निर्देश दिया था।
घबराने नहीं, सतर्क रहने की जरूरत : मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सोमवार को झज्जर स्थित एम्स जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे। उन्होंने लोगों से घबराने नहीं, सतर्क रहने को कहा है। मांडविया ने कहा, संक्रमण में हालिया वृद्धि से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य जरूरी उपकरणों व सामान की व्यवस्था की गई है। तैयारियों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जा रही है।
5,357 नए मरीज मिले
देश में रविवार को बीते 24 घंटे में 5,357 नए मरीज मिले हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 पहुंच गई है। हालांकि बीते शनिवार के मुकाबले नए मामले कम हैं। शनिवार को 6,155 नए मामले दर्ज किए गए थे। केरल में बीते 24 घंटों में 1801 नए मामले सामने आए हैं। वहां एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में मामले तेजी से बढ़े हैं।
दिल्ली में संक्रमण से एक दिन में चार मौतें
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को चार लोगों की मौत हुई है और 699 नए मामले पाए गए हैं। इस साल एक दिन में कोरोना से यह सर्वाधिक मौत है। 467 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। सक्रिय मामले बढ़कर 2,460 हो गए हैं। इनमें से 126 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें आईसीयू में 53, वेंटिलेटर पर 8 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 33 मरीज हैं।