ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत कलेक्टर डॉ. राहुल जैन की प्राथमिकता कलेक्टर कार्यालय में आने वाले लोगों का पारदर्शिता के साथ तत्परता से काम हों ऐसा प्रयास रहेगा के साथ ही स्मार्ट सिटी योजना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जाएगा। वहीं स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट कलेक्ट्रेट हो उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
कलेक्टर डॉ. राहुल जैन ने कलेक्टर कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए उन्होंने आगामी दिनों में बैठक बुलाई है। वह सभी विभागों के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि निगम ने सडक़ निर्माण कराया उसके बाद पीएचई ने उसे पाइप लाइन डालने खोद दिया। अब ऐसा कठिन परिस्थिति में ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य की योजनाओं के साथ अब विकास कार्य की योजना को तैयार किया जाएगा वहीं उस पर अमल भी उसी प्रकार से कराया जाएगा। कलेक्टर डॉ. राहुल जैन ने कहा कि पूर्व के अधिकारियों के पेपरलैस बनाने के प्रयास को वह आगे मूर्त रूप देंगे लेकिन उनकी प्राथमिकता कलेक्टर कार्यालय में आने वाले की समस्या को सुनकर उसका निराकरण करना है। कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने आज मंगलवार को जनसुनवाई में बैठकर समस्याओं को देखा। वहीं लोग जनसुनवाई में ऐसी समस्या लेकर आते हैं जिसका निराकरण करना तत्काल उनके पास नहीं है। ऐसे में उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कहा है कि आवेदक को स्पष्ट रूप से बताएं कि उनका काम इस कारण से नहीं हो सकता। उसे बेवजह कलेक्टर कार्यालय के चक्कर ना कटवाएं।
कलेक्टर ने कहा कि जब मैने पदभार संम्हाला तो आने पर मैने देखा कि कोई भी बुजुर्ग और विकलांग कलेक्टर कार्यालय की सीढियों से नहीं जा सकेगा इसे देखते हुए उन्होंने एक ई रिक्शा शुरू कराया है जो बुजुर्ग और विकलांगों को मुख्य दरवाजे से लेकर पिछले दरवाजे के पास तक छोडेगा और वापस लाकर भी उसे वहीं पर छोडेगा। कलेक्टर कार्यालय गंदा ना रहे इसलिए पूर्व कलेक्टर कैंटीन के साथ ही कलेक्टर कार्यालय सफाई के लिए निविदा निकाल चुके हैं। हमारा प्रयास होगा कि क्ैंटीन संचालक ही सफाई कार्य भी करे। शहर की यातायात व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे सुचारू बनाने के लिए प्रयास किये जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि उनका प्रयास सीएससी के माध्यम से कार्य को पूरा कराना होगा जिससे लोगों को उसका लाभ मिल सके। जीएसटी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह वाणिज्यकर विभाग से चर्चा कर उसकी भ्रांतियों को दूर कराएंगे। वहीं उससे अफवाह फैलाने वालों से बचें और जीएसटी की सच्चाई जानें। स्वास्थ्य संस्थाओं में कमियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी लगावाने की व्यवस्था करेंगे वहीं दवाएं भी उपलब्ध हों इसका प्रयास भी करेंगे। कई निजी नर्सिंग होम और चिकित्सक बिना रजिस्ट्रेशन के काम कर रहे हैं उनके बारे में पूछने पर कलेक्टर ने बताया कि उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। लोगों के आधार कार्ड नहीं बनने और उनके थंब इंप्रेशन नहीं आने और आधार जरूरी होने पर उन्होंने कहा कि आयरिश के साथ उनके आधार कार्ड बनाने अलग से विशेष शिविर आयोजित कर उनका भी आधार पंजीयन करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई भी अब सीएम हेल्प लाइन से जुडेगी इसलिए उन्होंने अपने सभी अधीनस्थों से जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के लिए कहा है।
बीपीएल के साथ ही एपीएल के भी गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं जैसे पैथलोजी, एमआरआई आदि के लिए वह पैथोलोजी चिन्हित करवा रहे हैं और वह गरीबों को उपचार कराएंगे साथ ही उसका भुगतान रेडक्रास से कराने की व्यवस्था करेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि मे आई हेल्प यू के नाम से एक रिसेप्शन काउंटर भी जल्द शुरू किया जाएगा जहां आगंतुक को पूरी जानकारी के साथ ही प्रत्येक शासकीय योजनाओं के फार्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिकायत निराकरण के साथ ही भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को लेकर एक अलग से सेल का गठन करेंगे जिससे कोई भी शिकायत दबी ना रहे और उस पर कार्रवाई हो।
चुनावों के बारे में पूछे जाने पर कलेक्टर राहुल जैन ने बताया कि चुनाव आयोग अब पूरे समय कुछ ना कुछ चुनाव संबंधी कार्य करवाता रहता है इसलिए चुनाव में उन्हें कोई परेशानी नहीं आएगी। वह निष्पक्ष चुनाव कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *