बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बीते समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. आप पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ एयरपोर्ट और डिनर पर देखी जाने के बाद अब परणीति की शादी की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच अब खबर आ रही है कि परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा का रोका हो चुका है. साथ ही यह भी पता लगाया कि बहुत जल्द दोनों शादी करने वाले हैं.
हो गया रोका

खबर के अनुसार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा गुपचुप तरीके से रोका कर चुके हैं. खबर यह भी है कि दोनों फैमिली
के खास सदस्यों की मौजूदगी में परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढ़ा का रोका हो गया. दोनों उस समय बहुत खुश थे. फ़िलहाल इस शादी को लेकर परिणीति और राघव जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं.
अक्टूबर में हो सकती है शादी

इस समय दोनों बिजी हैं. इस वजह से 4 महीने बाद यानी अक्टूबर में दोनों शादी करने वाले हैं. फिलहाल अभी इस
मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन बीते समय से परणीति और राघव का नाम सुर्खियों में है. यह माना जा रहा है कि अक्टूबर में शायद दोनों शादी कर लें.
अब परिणीति चोपड़ा का एक नया वीडियो सामने आया. इस वीडियो में पैपराजी ने परिणीति चोपड़ा से उनकी शादी पर सवाल किया, जिस पर परिणीति चोपड़ा पहले तो मुस्कुराई फिर लेकिन बाद में हंसते हुए बोलीं- आप लोग पागल हो.