मुंबई । एक ओर जहां सलमान खान इन दिनों फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं, तो दूसरी ओर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी दर्शकों में एक्साइटमेंट बना हुआ है। इस बीच ईद के खास मौके पर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर टाइगर 3 से एक वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो में सलमान खान स्मोकिंग करते नजर आ रहे हैं।
सलमान का वीडियो लीक…
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। हालांकि उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के लिए हर कोई एक्साइटिड है। कथित तौर पर फिल्म टाइगर 3 से सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिस में वो ब्लैक पठानी पहने नजर आ रहे हैं और स्मोकिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म का वीडियो है, हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।