बालाघाट. एमपी के जबलपुर संभाग स्थित कंदला के जंगल बालाघाट में हॉकफोर्स की टीम ने दो खूंखार नक्सली महिला कमांडर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. दोनों महिला नक्सली पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित रहा. ये दोनों ही विस्तार दलम की सक्रिय सदस्य रही. इसके बाद पुलिस की टीम को थ्री नॉट थ्री की दो रायफल, भारी संख्या में कारतूस व प्रतिदिन उपयोग में आने वाला सामान बरामद किया गया है. हालांकि हाकफोर्स ने दोनों महिला नक्सली को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उन्होने अपनी ओर से फायरिंग शुरु कर दी, जबाव में पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग की.
हॉकफोर्स की टीम को खबर मिली थी कि गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला के जंगल बड़ी संख्या में हथियारबंद महिला-पुरुष नक्सली मूवमेंट कर रहे है. जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले है. जिसपर हॉक फोर्स की एक सर्चिंग टीम मौके पर पहुंच गई और नक्सलियों को पकडऩे घेराबंदी की, इसके बाद सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन पुलिस को देखते ही नक्सलियों से फायरिंग करना शुरु कर दिया. इसके बाद हॉकफोर्स के जवानों ने फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें दो महिला नक्सली ढेर हो गईं. जिसमें एक का नाम सुनीता व दूसरी सरिता है, दोनों महिलाएं भोरम देव व टाडा दलम में एरिया कमांडर और विस्तार दलम की सक्रिय सदस्य थीं.
महिला नक्सली सरिता खटिया मोचा दलम में एरिया कमांडर और कुख्यात नक्सली कबीर की गार्ड थी. हॉकफोर्स की टीम ने दोनों के पास से थ्री नॉट थ्री की दो रायफल, जिंदा कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है. नक्सली पुलिस मुठभेड़ के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां और भी नक्सली घायल हुए है. हॉक फोर्स के जवानों की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है. एनकाउंटर के के बाद मौके पर आईजी संजय कुमार, एसपी समीर सौरभ व हॉक फोर्स के सीईओ उपस्थित रहे. महिला नक्सली कमांडरों के मारे जाने के बाद बालाघाट हाई अलर्ट मोड पर है. पूरे क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन और सर्चिंग पार्टी को रवाना किया गया है.