टीवी की फेमस एक्ट्रेस की लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी का नाम शामिल है. प्रियंका को बिग बॉस 16 से खास पहचान मिली है. प्रियंका चौधरी भले ही शो नहीं जीत पाई हों, लेकिन वो आखिरी दम तक शानदार गेम प्ले करती रहीं. प्रियंका बिग बॉस 16 की टॉप 3 कंटेस्टेंट में शामिल थीं. प्रियंका टीवी सीरीयल ‘उड़ारियां’ का लंबे समय तक हिस्सा रही हैं. 26 साल की उम्र में बतौर मॉडल और एक्ट्रेस काम को पहचान मिली. प्रियंका ने ‘ये है चाहतें’, परिणीति और कई टीवी शोज में काम किया है. प्रियंका ने कई पंजाबी म्यूज़िक एल्बम में भी एक्टिंग की है. हालांकि उन्हें खास पहचान कलर्स के टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ से मिली. इस सीरियल में प्रियंका ने तेजो संधु का रोल प्ले किया था. Content Hub 2023 अवॉर्ड्स के लिए प्रियंका का नाम बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस आयेशा सिंह, सुष्मिता मुखर्जी, करुणा पांडे, रुपाली गांगुली, दिशा परमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

हालांकि बहुत कम लोग ये जानते हैं कि प्रियंका ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपना पहला म्यूजिक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में वो अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नज़र आ रही थीं. इसके बाद प्रियंका ने टीवी की दुनिया का रुख किया और 2018 में ‘गठबंधन’ सीरियल से डेब्यू किया.
प्रियंका का असली नाम परी चौधरी था, जिसे बदलकर उन्होंने प्रियंका चौधरी कर लिया है. प्रियंका ने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है. जिसमें 2018 में आई ‘पेंडिंग लव’, ‘लतीफ टू लादेन’ और कैंडी ट्विट्स जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा ‘3जी’ वेब सीरीज में भी काम किया है.
आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका का जन्म जयपुर में हुआ था. बिग बॉस 16 के घर से निकलते ही प्रियंका को खतरों के खिलाड़ी शो ऑफर हुआ था, लेकिन खबर है कि प्रियंका ने इसे रिजेक्ट कर दिया. खबर ये भी है कि प्रियंका शाहरुख खान का फिल्म डंकी में भी नज़र आ सकती हैं.