कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार IPL मैच के लिए Nitish Rana को कप्तान बनाया है, जिसे लेकर अक्सर ही वह सुर्खियों में रहते हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में भी लोगों को खूब दिलचस्पी रहती है। उनकी पत्नी साची मारवाह बहुत ही स्टाइल हैं और गोविंदा के परिवार से ताल्लुक भी रखती हैं। दरअसल, सांची गोविंदा की भांजी हैं, जिसका खुलासा खुद कृष्णा अभिषेक ने द कपिल शर्मा शो के दौरान किया था। सांची सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि बहुत स्टाइलिश भी हैं। वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, लेकिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें बी-टाउन की हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं।
सांची का स्टाइलिंग सेंस है कमाल
नितीश राणा ने सांची मारवाह से साल 2019 में ग्रैंड शादी की थी और तब से लेकर अब तक दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। क्रिकेटर की वाइफ होने के बावजूद सांची अपनी प्रोफेशनल लाइफ को हमेशा अप-टू-डेट रखती हैं। वहीं स्टाइल के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तरफ वह फ्लोरल प्रिंट साड़ी में दिख रही हैं, जिसमें नितीश भी उनसे ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ वह ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहने हुए दिख रही हैं, जिसके साथ साइड पोटली बैग, रेड हाई हील्स, हूप ईयररिंग्स और हेवी मेकअप में क्लासी लग रही हैं।
वेस्टर्न ड्रेसेस का है बढ़िया कलेक्शन
सांची हर तरह के कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं। उनके पास मिनी स्कर्ट से लेकर ऑफ-शोल्डर ड्रेसेस का बढ़िया कलेक्शन है। इस तस्वीर में वह एक तरफ वाइट शर्ट के साथ सीक्वन मिनी स्कर्ट पहने हुए दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने चंकी नेकलेस, मिनी बैग, वाइट स्नीकर्स और सनग्लासेस कैरी किया था। दूसरी तरफ वह पार्टी ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं, जिसमें उनका फिगर फ्लॉन्ट होता दिख रहा है। इस पेंसिल ड्रेस के साथ न्यूड हील्स उनका लुक कम्पलीट कर रही थीं।
लुक को क्लासी बनाने में हैं माहिर
सांची अपने सिंपल लुक्स को भी बहुत ही ग्लैमरस और रॉयल बनाना जानती हैं। इस लुक में आप देख सकते हैं कि वह रेड कलर की सिंपल थाई-हाई स्लिट डिटेल की नी-लेंथ ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं। इसे और स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने अपने कंधों पर फ्लोरल प्रिंट का ब्लेजर कैरी किया हुआ था। हाथ में मैचिंग स्लिंग बैग, न्यूड हील्स, लाइट मेकअप और हाई पोनीटेल उनका लुक परफेक्ट बना रहा था।
यूं बनाती हैं आई-कैची लुक
हसीना नॉर्मल जींस-टॉप में भी अपना लुक अट्रैक्टिव बनाना जानती हैं। लाइट ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप के साथ रिप्ड फ्लेयर्ड जींस उन्होंने पहनी हुई है, लेकिन इसमें दी गई स्लिट डिटेल उसे खास बना रही थी। टोन्ड मिडरिफ फ्लॉन्ट करती सांची इस लुक के साथ चेक प्रिंट वाली हाफ शर्ट कैरी की थी, जिसे एक कंधे से गिराकर उन्होंने तस्वीरें क्लिक कराई थीं, जो उन्हें स्मार्ट लुक दे रही थी। दूसरी तरफ उनका विंटर लुक भी एकदम परफेक्ट लग रहा था।