कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड हसीनाएं एक के बाद एक डेब्यू करती हुई नजर आ रही हैं। सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता से लेकर मानुषी छिल्लर तक, इन सभी एक्ट्रेसेस ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। जहां पहले दिन सारा का देसी लुक खूब लाइमलाइट में रहा, तो वहीं दूसरे दिन उन्होंने फिर से इंडियन टच के साथ इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ब्लैक एंड वाइट साड़ी स्टाइल आउटफिट में वह रेट्रो वाइब्स देती दिख रही थीं। फैंस को भी सारा का ये लुक इतना पसंद आया कि उन्होंने उनके लुक की तुलना उनकी दादी शर्मिला टैगोर से कर दी।

सारा ने कान में दूसरे दिन भी जीता दिल
सारा अली खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन भी गदर मचा दिया। ब्रालेट ब्लाउज और स्कर्ट में उनका ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मोनोक्रोमैटिक लुक में हसीना मैजिक क्रिएट करती दिख रही थीं। उन्हें इस आउटफिट में बेहतरीन तरह से पहनाने में बॉलीवुड की जानी-मानी ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन का हाथ था, जिसमें उन्हें महारत हासिल है। वहीं सारा ने इस खूबसूरत अटायर को फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से पिक किया था।

ब्रालेट ब्लाउज में टोन्ड मिडरिफ किया फ्लॉन्ट
इस आउटफिट में सारा मॉर्डन इंडियन फैशन को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी। उन्होंने ब्लैक एंड वाइट ब्रालेट ब्लाउज पहना था, जिसपर मैचिंग कलर के बीड्स और क्रिस्टल्स जड़े हुए नजर आ रहे थे, जिसके साथ पर्ल्स को भी ऐड किया गया था। हॉल्टर नेक डिटेल के साथ डीप प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक में बोल्डनेस ऐड कर रही थी। वहीं इस क्रॉप ब्लाउज में हसीना अपने टोन्ड ऐब्स और साइड कर्व्स को भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी।

सारा ने पहनी साड़ी स्टाइल स्कर्ट
सारा ने इस ब्लाउज के साथ साड़ी स्टाइल वाली साटन फैब्रिक की स्कर्ट पहनी थी, जिसमें फ्रंट पर ड्रेपिंग और प्लीट्स दिख रहे थे। वहीं पीछे से आगे की तरफ उन्होंने एक हाथ में ड्रेप्ड पल्लू कैरी किया हुआ था। इस प्लेन स्कर्ट के किनारे पर इंट्रीकेट बॉर्डर दिया गया था, जिस पर ब्लैक एंड वाइट छोटे-छोटे बीड्स और क्रिस्टल्स को जोड़ा गया था। बैक साइड पर फ्लोर-स्वीपिंग लॉन्ग ट्रेन नजर आ रही थी।

पर्ल नेकलेस और हेयरस्टाइल ने लगाए चार चांद
​कान के इस मॉर्डन इंडियन लुक को सारा ने कम्पलीट करने के लिए गले में ब्लैक एंड वाइट लेयर्ड पर्ल नेकलेस पहना था। कान में सुंदर पर्ल ईयररिंग्स कैरी किए थे। वहीं मेकअप के लिए लाइट फाउंडेशन, कोहल्ड आईज, सटल आईशैडो, मॉव लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर, शार्प कॉन्टोर के साथ बालों को साइट पार्टेड करते हुए मेसी बन में स्टाइल किया था।