कानपुर की एक जूता फैक्ट्री में बहुत बड़ा हादसा हो गया जिसमें मां-बाप सहित तीन बेटियां जिंदा जल गई। रविवार को रात 8 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने तीन बेटियों सहित मां-बाप को ही जिंदा जला डाला। आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

तीन बेटियों सहित जिंदा जले मां-बाप

यह हादसा कानपुर के प्रेम नगर रिहायसी इलाके में जूता फैक्ट्री में हुआ। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता चप्पल बनाने का कारखाना चल रहा था् तीसरी और चौथी मंजिल पर दानिश और कासिम अपने परिवार के साथ रहते थे तीसरी मंजिल पर कासिम का परिवार था जो बाहर खाना खाने गया था जबकि दानिश की पत्नी और तीन बच्चे घर पर ही मौजूद थे। कहां जा रहा है कि रात करीब 8:00 बजे फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट हुई और आग लग गई जिसके बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल और सिलेंडर की वजह से आग तेजी से फैलने लगी।

रात भर चलती रही जूता फैक्ट्री

रात भर जूता फैक्ट्री धूं-धूं कर जलती रही फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 5:30 आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग के चौथा फ्लोर पर फंसे परिवार के दो सदस्यों के सब देर रात 3 बजकर 25 मिनट पर बाहर निकल गए। सुबह 5:30 पर तीनों बच्चों के शव को भी बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ की टीम में जले हुए सभी को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।