ग्वालियर । मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवारको अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे। विमानतल पर महापौर ग्वालियर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विमानतल पर प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अगवानी की।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल अपरान्ह 3.45 बजे विमान द्वारा ग्वालियर विमानतल पर पधारे। कुछ देर रूकने के पश्चात सड़क मार्ग द्वारा शिवपुरी जिले के लिये रवाना हुए। विमानतल पर राज्यपाल का महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना, एडीजी श्रीनिवास राव, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, एडीएम इच्छित गढ़पाले एवं एच बी शर्मा ने अगवानी की।