नई दिल्ली। बॉलीवूड अभिनैता र खान और किरण राव ने बीते शनिवार को तलाक लेने का ऐलान किया था। दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि वे नया अध्याय शुरू करने को तैयार हैं। अब तलाक के एक दिन बाद ही दोनों का एक Video सामने आया है, जिसमें आमिर खान और किरण राव काफी खुश लग रहे हैं। साथ ही फैन्स के बीच ये संदेश दे रहे हैं कि दुखी होने की कोई जरुरत नहीं हैं हम अब भी साथ हैं बस हमारे रिश्ते बदल गए हैं। आमिर खान और किरण राव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
आमिर खान Video में कहते दिख रहे हैं: “आप लोगों ने हमारे तलाक की घोषणा सुनी होगी। आप लोगों को दुख भी हुआ होगा। अच्छा नहीं लगा होगा। शॉक लगा होगा। बस हम इतना कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और एक ही परिवार हैं। हमारे रिश्ते में बदलाव आया है लेकिन हमलोग एक ही साथ हैं। इसलिए आप लोगो ज्यादा मत सोचिएगा। पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है, जो हमारा बेटा आजाद है ठीक उसी तरह है। हमारे लिए दुआ कीजिए कि हम लोग खुश रहें।
शनिवार को तलाक के ऐलान के बाद आमिर खान और किरण राव ने एक संयुक्त बयान शेयर किया था और कहा था कि वे बतौर माता-पिता बच्चे की परवरिश मिलकर करेंगे। दोनों ने अपने बयान में कहा था कि वे फिल्मों, अपने गैर सरकारी संगठन पानी फाउंडेशन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे। बता दें कि आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात 2001 में अभिनेता की फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी और उन्होंने दिसंबर 2005 में शादी कर ली। दिसंबर 2011 में उनके बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ।