अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री (Apoorva Agnihotri) और उनकी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) शादी के 18 साल बाद अपने पहले बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन चुके हैं।

जाने -माने अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री (Apoorva Agnihotri) और उनकी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा सकलानी शादी के 18 साल बाद अपने पहले बच्चे के रूप में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। इसकी जानकारी खुद अपूर्व ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दी।इसके साथ ही अपूर्व ने अपनी बेटी का चेहरा भी फैंस को दिखाया है और उसके नाम का भी खुलासा किया है।

अपूर्व Apoorva Agnihotriने कुछ तस्वीरों का एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘ये बर्थडे मेरी लाइफ का सबसे खास बर्थडे बन गया है, क्योंकि भगवान ने हमें सबसे स्पेशल, इनक्रेडिबल और अमेजिंग गिफ्ट दिया है। बहुत आभार और आपार खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री से आपको मिलवा रहे हैं। प्लीज हमारी बेटी पर प्यार और आशीर्वाद बरसाएं। ओम नमः शिवाय।’

अपूर्व Apoorva Agnihotri के इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ सेलिब्रिटी भी प्रतिक्रिया देते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है, शिल्पा और अपूर्व ने शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों के बीच 10 साल का एज गैप है, लेकिन उम्र दोनों के प्यार के आड़े नहीं आ सक और दोनों ने 2004 में शादी कर ली थी। दोनों रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 और नच बलिए सीजन 1 में भी नजर आ चुके हैं । वहीं शादी के 18 साल बाद यह कपल अपने पहले बच्चे के रुप में बेटी के आगमन से काफी खुश और उत्साहित है।