इंदौर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने तीन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इंदौर ग्रामीण, मंदसौर और छतरपुर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। इंदौर ग्रामीण की कमान सदाशिव यादव को सौंपी की गई। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से नियुक्ति को लेकर जानकारी दी गई। इसमें इंदौर ग्रामीण से सदाशिव यादव, मंदसौर जिला अध्यक्ष विपिन जैन और छतरपुर जिला अध्यक्ष लखन पटेल को बनाया गया।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से नियुक्ति को लेकर जानकारी दी गई। इसमें इंदौर ग्रामीण से सदाशिव यादव, मंदसौर जिला अध्यक्ष विपिन जैन और छतरपुर जिला अध्यक्ष लखन पटेल को बनाया गया। बता दें इंदौर शहर और खंडवा शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति को नाम घोषित होने के बाद विवाद बढ़ने पर होल्ड कर दिया गया है। इनके नाम को लेकर पार्टी की तरफ से अभी तक निर्णय नहीं लिया जा सका है।

वहीं, भोपाल शहर और ग्रामीण के अध्यक्ष के नाम को लेकर भी निर्णय नहीं हो सकता है। बता दें जनवरी माह में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की थी। इसमें 65 जिला अध्यक्ष, 50 उपाध्यक्ष और 105 प्रदेश सचिव के नाम की घोषणा की थी। साथ ही 21 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठित की थी।