नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जैसी कि सूत्रों के अनुसार चर्चा थी, लिस्ट उसके ही मुताबिक सामने आई है. मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी गई है. वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा गया है.


अमेठी और रायबरेली अभी भी उम्मीदवार उतारे जाने की राह देख रहे हैं. चौथी लिस्ट में भी इन दो खास सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, 2 उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. इसके अलावा असम में 1 सीट पर, जम्मू-कश्मीर से 2 सीट पर, मणिपुर में भी 2 सीट पर और पश्चिम बंगाल में भी 1 सीट पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. इस तरह कांग्रेस ने 13 सीटों पर 46 उम्मीदवार उतारे हैं.
पहले से ही इसकी चर्चा चल रही थी कि बसपा से आए दानिश अली को कांग्रेस लोकसभा के लिए टिकट दे सकती है. शनिवार को आई चौथी लिस्ट में इस पर मुहर भी लग गई है. बता दें कि दानिश अली, रमेश विधूड़ी प्रकरण से चर्चा में आए थे. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया था. दानिश अली को अमरोह से टिकट मिला है.इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी एससी से तनुजा पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव एससी से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है.