भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में एक बार फिर सीमा हैदर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर जब पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने और उन्हें भारत छोड़ने का आदेश चर्चा में आया, तो लोग सवाल उठाने लगे कि पाकिस्तान से अवैध रूप से आई सीमा हैदर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। इस बहस के बीच सीमा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह जल्द ही एक “गुडन्यूज” देने वाली हैं। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
क्या हो सकती है सीमा की “गुडन्यूज”?
आपको बता दें कि वीडियो में सीमा ने ये नहीं बताया कि यह खुशखबरी किस बारे में है, क्या यह कोई कानूनी राहत है, कोई यूट्यूब प्रोजेक्ट है, कोई निजी पहलू है, या कुछ और। मगर यह ज़रूर कहा कि वह जल्दी ही सबके साथ यह खुशखबरी साझा करेंगी। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि कहीं उन्हें भारत में रहने की अनुमति तो नहीं मिलने जा रही?
नेपाल से आईं, केस अदालत में लंबित
सीमा हैदर कानूनी रूप से भारत नहीं आई थीं, बल्कि उन्होंने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था। उनके पास वीजा या नागरिकता से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं हैं। इस समय उनका मामला अदालत में विचाराधीन है। ऐसे में उनकी भारत में स्थायी नागरिकता मिलना आसान नहीं है, लेकिन कुछ लोग मान रहे हैं कि उन्हें अस्थायी राहत मिल सकती है ताकि वे कुछ समय तक और भारत में रह सकें।
परिवार के साथ बसा रही हैं नया जीवन
सीमा हैदर इन दिनों उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया है। अपने नए वीडियो में सीमा ने सचिन की तारीफ करते हुए उन्हें “अच्छा पिता” बताया जो बच्चों की पढ़ाई में मदद करते हैं। इसके उलट, उन्होंने अपने पहले पति गुलाम हैदर को लेकर कहा कि वह गालियां देता था और बच्चों को अच्छी ज़िंदगी नहीं दे पा रहा था। इस बयान के ज़रिए सीमा ये जताना चाह रही हैं कि उन्होंने भारतीय जीवनशैली को अपना लिया है और यहां की संस्कृति में रच-बस रही हैं।
गुडन्यूज के पीछे क्या छिपा है?
सीमा के “गुडन्यूज” बयान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि यह किसी डॉक्युमेंट्री प्रोजेक्ट या सोशल मीडिया सीरीज़ से जुड़ा हो सकता है। वहीं कुछ का मानना है कि यह कोई कानूनी फैसला भी हो सकता है जो उन्हें भारत में रहने की इजाजत देता हो। यह भी संभव है कि वह जल्द ही भारतीय नागरिकता की मांग को लेकर कोई बड़ा कदम उठाने वाली हों। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
तनावपूर्ण माहौल में फिर आई चर्चा में
यह पूरा मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही है। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। ऐसे माहौल में सीमा हैदर का वीडियो और गुडन्यूज की बात एक बार फिर उसे राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बना देती है।