एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस ‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे को लोग बेहद पसंद करते हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग और सुंदरता का फैन है। उनका ‘सही पकड़े है’ डायलॉग बोलने का लहजा और मासूमियत सबको आकर्षित करती है। हालांकि सबको हंसाने वाली शुभांगी की जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। सालभर पहले खबर थी कि शुभांगी ने अपनी 19 साल की शादी को खत्म किया और पति से अलग रहने लगी।
अब एक बार फिर शुभांगी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। शुभांगी पिछले 2 साल से पति से अलग रह रही हैं, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है। इस कपल ने अभी तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं लिया है। ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक शुभांगी और पीयूष पूरे अलग हो गए हैं और अपनी-अपनी लाइफ में आगे भी बढ़ चुके हैं। हालांकि उन्होंने लीगल तलाक की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया है।
कहा जा रहा है कि वे बेटी को इन सब पचड़ों से बचाकर रिश्ते को ऐसे ही जारी रखना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार शुभांगी और पीयूष ने साल 2003 में इंदौर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। पीयूष डिजिटल मार्केटिंग में काम करते हैं। शादी के 2 साल बाद शुभांगी ने बेटी को जन्म दिया था। शुभांगी ने साल 2007 में एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ से करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘कस्तूरी’, ‘चिड़ियाघर’ में नजर आई थीं।