अपने डांस के लटके-झटके दिखातक हर किसी का दिल जीतने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन आज यानि 3 नवंबर को अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अंजलि ने अपने बर्थडे की शुरुआत देर रात पार्टी के साथ किया है. अंजलि ने रात 12 बजे ही अपने दोस्तों के लिए मुंबई में पार्टी रखी थी, इस पार्टी में बर्थडे गर्ल अंजलि से कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था।
बर्थडे पार्टी में जाते हुए पैपराजी और फैंस ने उन्हें स्पॉट किया. इस दौरान की काफी सारी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. कच्चा बादाम गर्ल आज 23 साल की हो गई हैं. ये हसीना अपने बर्थडे के लिए बेहद एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं।सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अंजलि की खुशी इस दौरान सातवें आसमान पर है. अंजलि ने अपने बर्थडे के लिए खूब तैयारियां की थी और इन सब में सबसे ज्यादा खास अंजलि की बर्थडे ड्रेस थी. जो कि रेड कलर के गाउन में अंजलि बेहद बोल्ड दिख रही थीं.
इसके साथ ही अंजलि इस दौरान सभी की विशिस भी एक्सेप्ट करती दिखाई दीं.की बैक से स्टाइलिश थी. पीछे से बैकलेस ड्रेस में अंजलि गजब की बोल्ड दिख रही थी. इसके साथ ही क्रिस्टल वर्क उनके इस लुक को और ज्यादा खास बना रहा था. के बर्थडे पर उन्हें विश करने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए उनके तमाम फैंस और पैपराजी मौदूज थे. फोटोज को देखकर उनकी फैन फॉलोइंग का भी साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।इस दौरान ने भी अपने फैंस को जमकर पोज दिए. हसीना की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं फैंस उन्हें बधाईयां भेज रहे हैं।