गर्मी के मौसम में पसीना आना स्वाभाविक है, लेकिन जब यह पसीना बदबू के साथ आता है तो यह न सिर्फ आपके लिए बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो यहां कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय दिए गए हैं। पढ़िए

रोजाना नहाएं गर्मी के मौसम में दिन में कम से कम दो बार स्नान करें। ठंडे पानी से नहाने से शरीर तरोताजा रहता है और बैक्टीरिया बनने की संभावना कम हो जाती है।

एंटी-बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें

साधारण साबुन से नहाने के बजाय एंटी-बैक्टीरियल साबुन का उपयोग करें। यह बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है और शरीर से आने वाली दुर्गंध को कम करता है। खासकर अंडरआर्म्स, गर्दन और पैर जैसे हिस्सों को अच्छी तरह धोना न भूलें।

सूती और हल्के कपड़े पहनें

गर्मियों में सिंथेटिक या टाइट कपड़ों के बजाय सूती और ढीले कपड़े पहनना फायदेमंद होता है। सूती कपड़े पसीने को सोखते हैं और त्वचा को सांस लेने का मौका देते हैं, जिससे बदबू कम होती है।

नींबू का रस अपनाएं

नींबू का रस प्राकृतिक डिओडोरेंट की तरह काम करता है। इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है, जिससे पसीने की दुर्गंध कम हो जाती है। नींबू को सीधे अंडरआर्म्स पर रगड़ें या पानी में मिलाकर इस्तेमाल करें।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा एक बेहतरीन प्राकृतिक डिओडोरेंट है। यह पसीने की नमी को सोखता है और बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। इसे पानी में मिलाकर अंडरआर्म्स पर लगाएं या सीधे थोड़ा सा बेकिंग सोडा प्रभावित जगह पर छिड़कें।