धार । जिले के मनावर में चल रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने छापेमारी कर भंडाफोड़ किया। स्पेशल टास्क फोर्स की सूचना पर पुलिस ने मनावर में छापेमारी की है। पुलिस ने मामले में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण जप्त किए गए है। गिरफ्तार आरोपियों पर अवैध हथियारों की तस्करी सहित 17 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज है।

9 एममए के 15 जिंदा कारतूस और एक 32 बोर जब्त

पुलिस को इस बीच एसटीएफ से सूचना मिली कि इंदौर के कोदरिया गांव का कुख्यात बदमाश पुनमचंद लोधी अपनी बाइक से सिंघाना के सुरजीत सिकलीगर से देशी पिस्टल और कारतूस खरीदने आने वाला है। एसटीएफ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने मनावर एसडीओपी अंकित सोनी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया। टीम ने सेम्लदा फाटे पर घेराबंदी लगाकर पूनमचंद पिता प्रेमनारायण लौधी निवासी कोदरिया को पकड़ लिया।

पुलिस ने पूनमचंद के पास से 1 देशी 32 बोर पिस्टल, 9 एममए के 15 जिंदा कारतूस और एक 32 बोर का जिंदा कारतूस के साथ बाइक को जप्त किया। गिरफ्तार आरोपी पूनमचंद आदतन अपराधी है, जिस पर इंदौर में हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट और अवैध हथियार के 15 से अधिक अपराध दर्ज है।

हथियार बनाने की चल रही थी फैक्ट्री

पुलिस जब सूरजीत के घर पहुंची तो अंदर हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने जब आरोपी पुनमचंद से अवैध हाथियारों के बारे में पूछताछ की तो उसने सिंघाना के सिकलीगर सुरजीत के घर से उक्त हथियारों को खरीदना कबूल किया। पुलिस की टीम ने सुरजीत सिकलीगर के घर दबिश दी तो उसके घर में अवैध हाथियार बनाने की फैक्ट्री मिली। पुलिस ने सुरजीत के मकान से 9 एमएम पिस्टल, दो अध बने 315 बोर के देशी कट्टे, 4 देशी 12 बोर के कट्टे, दो 9 एमएम की पिस्टल, 9 एमएम के तीन जिन्दा कारतूस, 12 बोर के तीन जिन्दा कारतूस एंव हथियार बनाने के उपकरण जप्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब 4 लाख 57 हजार रुपए के हथियार और उपकरण जप्त किए।