भिण्ड । मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में ग्वालियर लोकायुक्त् पुलिस ने आज एएसआई तुलसीराम कोठारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एएसआई एक मारपीट के मामले में दो लोगों के नाम हटाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।

      फरियादी दिनेश सिंह धाकड़ ने लोकायुक्त ग्वालियर कार्यालय में दर्ज शिकायत में बताया कि 13 अप्रैल को न्योते में हुए विवाद में उनके पिता और भाई सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान एएसआई कोठारी ने उनके पिता और भाई का नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जो बाद में 15 हजार में तय हुई।

      इसके बाद लोकायुक्त डीएसपी विनोद कुशवाह के नेतृत्व में आज सात सदस्यीय टीम ने मालनपुर थाना परिसर स्थित एएसआई के निवास पर छापा मारा। एएसआई इस राशि में से 10 हजार टीआई के लिए और 5 हजार अपने लिए मांग रहा था। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।