सीहोर। जिले के इछावर नगर स्थित विद्युत कंपनी कार्यालय पर बुधवार को भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर बिजली कंपनी के सहायक यंत्री कैलाश चंद चौधरी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त ने यह कार्रवाई एक प्राइवेट ठेकेदार ओमप्रकाश चखार की शिकायत पर की।

लोकायुक्त डीएसपी योगेश खुरचनिया ने बताया कि ठेकेदार ने भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बिजली विभाग इछावर के सहायक यंत्री कैलाश चंद्र चौधरी उनसे डीपी रखवाने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं, साथ ही उनके ठेकेदारी संबंधित कार्य की फाइल बढ़ाने के लिए भी आए दिन रिश्वत की मांग करते हैं।

लोकायुक्त टीम द्वारा बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से पैसे देकर शिकायतकर्ता को सहायक यंत्री कैलाश चंद चौधरी के पास भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिए, उसी समय लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर सहायक यंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी योगेश खुरचनिया के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम द्वारा की गई। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित सहायक यंत्री द्वारा कार्यालय में किन-किन कामों को अनुमति दी गई है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है।