जबलपुर. एमपी के कटनी जिला के बरखेड़ा में एक महिला को संबल योजना के तहत मिलने वाले 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए रोजगार सहायक ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. महिला ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी से की, जिसके बाद आज शुक्रवार को लोकायुक्त की एक टीम कटनी के ग्राम बरखेड़ा पहुंचकर रिश्वत लेते हुए ग्राम रोजगार सहायक प्रवीण कुमार तिवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीराबाई पति स्व. इत्तू कॉल निवासी ग्राम परखेड़ा जिला कटनी ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू को शिकायत की कि उसके (आवेदिका) की पति की मृत्यु के बाद संबल योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए उसके खाते में डलवाने के बदले में ग्राम रोजगार सहायक 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. जिस पर एसपी लोकायुक्त श्री साहू ने लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, इंस्पेक्टर मंजू किरण एवं 5 अन्य सदस्यों की टीम बनाकर कार्रवाई करने भेजा. आज शुक्रवार 12 अप्रैल को जैसे ही न्यू शिव रेस्टारेंट चावला चौराहा कटनी में आरोपी प्रवीण कुमार तिवारी रोजगार सहायक ग्राम बरखेड़ा ने रिश्वत ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धरदबोचा. आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है.