कटनी। मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के कटनी जिले में रिश्वतखोर बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बाबू ने नामातंरण रोकने के एवज में ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहली 50 हजार रुपए की किस्त के साथ पकडा गया।
जानकारी के अनुसार बरही तहसील न्यायालय में गुरुवार को बाबू उमेश नामदेव की शिकायत फरियादी दिलराज अग्रवाल ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त को की थी। उसने बताया कि उसने सोनम उपाध्याय को सिजहरा गांव की तीन एकड़ जमीन 20 लाख रुपये में बेची थी। 10 लाख दे चुका था, पर किसी कारण से खरीदार बाकी के दस लाख रुपये नहीं दे पा रहा था। उसके सभी चेक बाउंस हो गए थे। इसलिए जमीन का नामांतरण रुकवाने के लिए उसने तहसील न्यायालय में अपील की थी। इसी के एवज में बाबू उमेश रुपये मांग रहा था। पहले वह 10 हजार रुपये पटवारी शिव प्रसाद पाठक को भी दे चुका है।
लोकायुक्त टीम ने 7 फरवरी को पहले फोन रिकार्डिंग भी सुनी। लोकायुक्त ने मामले में योजना बद्ध तरीके से कार्रवाई की गई और बाबू को पहली किश्त 50 हजार के साथ ट्रेप किया गया। मामले में बाबू ने 50 हजार की रुपये की रकम अपनी दराज में रखवाई थी। मामले में पटवारी पर भी आरोप लगाए गए थे, पर वह मौके पर नहीं मिला।