प्रोमो में बादशाह  नोरा के हुक स्टेप्स को लेकर तंज कसते हैं, जिसके बाद नोरा उन्हें अपने साथ डांस करने के लिए चैलेंज दे देती हैं. बादशाह कहते हैं, ‘मेरा मानना है कि जमीन पर लेटकर पोछा लगाने को हुक स्टेप्स नहीं कह सकते हैं’. दरअसल, वह ‘गर्मी’ सॉन्ग में नोरा फतेही के हुक स्टेप्स को लेकर ताना मारते हैं.

बादशाह के बाद मर्जी पेसतोंजी कहते हैं, ‘भगवान किसी दुश्मन को भी ऐसा सुनने को ना दे’. इसके बाद नोरा बादशाह और मर्जी को अपने साथ डांस करने का चैलेंज देती हैं. वह कहती हैं, ‘मैं आज एक चैलेंज लेकर आई हूं यहां पर. क्योंकि मेरे हुक स्टेप्स बहुत आसान हैं, तो आप आज मेरे साथ यहां पर डांस करेंगे’.

इसके बाद बादशाह और मर्जी, नोरा के साथ मंच पर पहुंचते हैं. ‘कुसु-कुसु’ और ‘साकी-साकी’ गाने शुरू होते हैं, जिन पर नोरा फतेही अपने हुक स्टेप्स से आग लगा देती हैं. वहीं, बादशाह और मर्जी, नोरा के हुक स्टेप्स करने की कोशिश करते हैं, लेकिन नहीं कर पाते हैं. बादशाह डांस करते-करते स्टेज पर ही बैठ जाते हैं. वहीं, मर्जी पेसतोंजी तो स्टेज पर ही गिर जाते हैं.

बादशाह नोरा के सामने अपने हाथ जोड़ लेते हैं और कहते हैं, ‘हमें कुछ नहीं आता है’. मुझे घर जाना है’. बादशाह और मर्जी की इस हालत को देखकर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वहीं, नीतू कपूर कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि बादशाह को बहुत बुरा लग रहा है कि मैंने पोछा क्यों बोला. मैंने पंगा क्यों लिया’.