भोपाल। आर्थिक संकट से जूझ रही मप्र सरकार को अब चुनाव पूर्व शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना बेहद भारी पड़ रही है। हालत यह है कि इस योजना के शुरू होने के बाद से ही सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिया जा रहा है। योजना जारी रखने के लिए सरकार एक बार फिर ढाई हजार करोड़ का नया कर्ज ले रही है। नए कर्ज के लिए वित्त विभाग द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखा जा चुका है। माना जा रहा है कि यह कर्ज अगले हफ्ते लिया जाएगा। नई सरकार का यह दूसरा कर्ज है। इस वित्त वर्ष में अब तक सरकार 8 महीने (मई से दिसंबर तक) में 27 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व शिवराज सरकार द्वारा सितंबर माह में ही चार किस्तों में कुल 12 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया था।