ग्वालियर। मध्यप्रदेश की भिण्ड पुलिस ने आरोपी महिला से सेना को दिए जाने वाले इंसास के कारतूत को लेकर पूछताछ कर रही है। परंतु आरोपी महिला जुबान नहीं खोल रही है। हालांकि महिला के खिलाफ फर्जी नियुक्त दिलाने का मामला पुलिस के पास आ गया है। महिला ने मध्यप्रदेश के ही मुरैना के एक युवक से भोपाल में स्थित सचिवालय में फर्जी नौकरी दिलाने के लिए 10 लाख रुपए की ठगी की है।

भिण्ड की महिला थाना पुलिस ने छापा मारकर यदुनाथ नगर में रहने वाली कुसुम भदौरिया को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है। पकड़ी गई महिला से पुलिस कारतूसों के बारे में पूछ रही है। आरोपी महिला इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इधर, खुलासा हुआ है कि महिला द्वारा अब तक कई लोगों से ठगी की जा चुकी है। उसने मुरैना निवासी देवेंद्र शर्मा से दस लाख रुपए की ठगी करके सचिवालय में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। उक्त युवक से 10 लाख रुपए लिए फिर फर्जी तरीके से काउंसिलिंग कराई और फर्जी आदेश थमाया। युवक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस पूछताछ कर रही परंतु पकडी गई महिला इस मामले को भी नकार रही है।
महिला डीएसपी पूनम थापा ने आज यहां बताया कि आरोपी महिला कुसुम भदौरिया के तार भोपाल तक जुड़े हैं। उसका परिवार भोपाल में निवास करता है। महिला का पति गार्ड की नौकरी करता है। वहीं बेटा, हवाला का कारोबार भी करता है। यह महिला स्वयं को पत्रकार बताती है। भोपाल में कई बड़े अफसरों के बीच उठना-बैठना व घनिष्ठता है। बताया जाता है कि बीते दिनों महिला की बेटी एक अनैतिक कार्य में लिप्त होने पर पकड़ी भी जा चुकी। पुलिस मामले की सुक्ष्मता से जांच कर रही है।