भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है हर राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया जिसमें कई बड़े ऐलान किए हैं। वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार कांग्रेस में शामिल हो गई है।
नीतू परमार के साथ बैतूल जिले के लगभग 200 कार्यकर्ता बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नीतू परमार को सदस्यता दिलाई है। बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी से बागी होकर लड़ी थी। वे बतौर निर्दलीय नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीती थी।