दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी बॉलीवुड में बेहद लोकप्रिय स्टार किड के रूप में जानी जाती हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन उनकी एक्टिंग और खूबसूरत के लाखों दीवाने हैं. सोमवार यानी आज 6 मार्च को जाह्नवी कपूर का बर्थडे है. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें-

जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. जान्हवी अपने फैंस को अपने जीवन में होने वाली हर चीज पर अपडेट करने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने घर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि घर के बाथरूम में लॉक नहीं लगा है.

‘वोग’ ने जान्हवी के ‘होम टूर’ को अपने यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें जाह्नवी ने फैंस को अपना बेडरूम भी दिखाया. इसके साथ ही उन्होंने घर को लेकर भी कई खुलासे किए. वोग ने चेन्नई में जाह्नवी के घर का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर फैंस को अपने पूरे घर की एक झलक दिखा रही हैं. इस बार वह घर के कोने-कोने से सभी को यादें बता रही हैं. इस घर से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का खरीदा गया यह पहला घर है. जाह्नवी और खुशी का बचपन एक ही घर में बीता है. श्रीदेवी की पहली पेंटिंग भी इसी घर में है.

इस घर में जाह्नवी के बेडरूम के बाथरूम के दरवाजे पर कोई लॉक नहीं है. श्रीदेवी ने सोचा कि कहीं जान्हवी बाथरूम में दरवाजा बंद करके लड़कों से चैट न करने लें. इसलिए उन्होंने जानबूझकर इस दरवाजे पर लॉक नहीं लगाया था. जान्हवी कहती हैं कि हमने अभी इस घर को रेनोवेशन किया है. कई चीजें ठीक की हैं. हालांकि, इस दरवाजे पर अभी भी कोई लॉक नहीं है. इस याद को शेयर करते हुए जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी को याद कर काफी इमोशनल हो गईं.

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था. वह 54 साल की थीं. 80 के दशक में जब फिल्में सिर्फ अभिनेता के हाथ में होती थीं, तब श्रीदेवी ही ऐसी अभिनेत्री थीं, जो बड़े-बड़े अभिनेताओं को टक्कर दे सकती थीं. श्रीदेवी के नाम से ही दर्शक सिनेमाघरों की ओर खिंचे चले आते थे. उन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर एक ऐसा मुकाम बनाया, जो उस वक्त बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस के लिए होना बहुत मुश्किल था.